गुरुवार, 18 जून 2009
सीख
नेहरू जी 1950 में लंदन गए । वहां एक समारोह में उनकी भेंट ब्रिटेन के भूतपूर्व प्रधानमन्त्री चर्चिल से हुई । चर्चिल नेहरू जी के कटु आलोचक थे । लेकिन वहां दोनों की खुल कर बात हुई , दोनों पुराने दिनों को याद कर रहे थे। इसी चर्चा के दौरान चर्चिल ने नेहरू जी से पूछा- आपने अंग्रेजों की जेल में कितने वर्ष बिताए ? नेहरू जी ने उत्तर दिया- लगभग 10 वर्ष । इस पर चर्चिल ने कहा, ‘हम ने आप के साथ ऐसा व्यवहार किया । आप को तो हम से घृणा करनी चाहिए।' नेहरू जी ने उत्तर दिया, ''यह बात नहीं है, हमने एक ऐसे नेता के अधीन काम किया है जिस ने हमें दो बातें सिखाई हैं । पहली तो यह कि किसी से डरो मत और दूसरी यह कि किसी से घृणा मत करो ।'' हम तब आप से डरते भी नहीं थे और इसलिए अब घृणा भी नहीं करते । चर्चिल निरुत्तर हो गये ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें